जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक युवती को गायब करने के मामले में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सश्रम कारावास की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के खिलाफ एक युवती को गायब करने के आरोप है।
क्या है मामला
राम रहीम के खिलाफ जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में यह 7 मई 2015 मामला दर्ज हुआ था। राम रहीम पर कमलेश नामक एक युवक ने अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया था। इस युवक ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराते हुए बताया था कि वह उसकी पत्नी गुड्डी के साथ राम रहीम के सिरसा आश्रम में गया था। जहां उसकी पत्नी को कैद कर लिया गया।
यह घटना 24 मार्च 2015 की है। उसकी पत्नी को डेरा का एक सेवादार सिरसा स्थित आश्रम लेकर गया था लेकिन वहां 29 मार्च 2015 को गुड्डी को सेवादार यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसे बाबा की सेवा में जाना है, उसके बाद से गुड्डी कभी नहीं लौटी।