Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jaipur Central Jail authorities have recovered two mobile phones from two inmates
Home Headlines जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के पास फिर मिले मोबाइल

जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के पास फिर मिले मोबाइल

0
जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के पास फिर मिले मोबाइल
Jaipur Central Jail authorities have recovered two mobile phones from two inmates
Jaipur Central Jail authorities have recovered two mobile phones from two inmates
Jaipur Central Jail authorities have recovered two mobile phones from two inmates

जयपुर। जयपुर की केंद्रीय जेल में निरीक्षण के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल और सिम मिले हैं। इस संबंध में लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि जेल के उपकारापाल नरेंद्र कुमार स्वामी ने इस बाबत मामला दर्ज कराया है। जेल में विचाराधीन बंदी अजय पारीक व ओम प्रकाश पारीक की तलाशी के दौरान दोनों के पास मोबाइल व सिम मिली। पुलिस ने मोबाइल व सिम जब्त कर ली।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही जेल उपकारापाल की रिपोर्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने जमीन में दबे मोबाइल, सिम व चार्जर बरामद किए थे।

जालसाजी का आरोपी पकड़ा

सांगानेर थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम को जालसाजी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। एसआई जयप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गजानन्द यादव (40) रामसिंहपुरा सांगानेर का रहने वाला है।

2015 में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। उधर खोह नागोरियान थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को बुधवार शाम गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित लीलाराम मीणा (50) ईशला थानागाजी अलवर का रहने वाला है।