जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ा जयपुर का चीफ फायर अफसर दिनेश वर्मा बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए रिश्वत में लाखों रुपए बटोर रहा था।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वह अपनी बेटी के शादी में करीब दो से तीन करोड़ खर्च करना चाहता था।
एसीबी पूछताछ में सामने आया है कि वर्मा की बेटी की फरवरी में शादी है इसलिए वह दलाल पुष्पेन्द्र अग्रवाल के साथ मिल कर एनओसी जारी करने की एवज में बिल्डरों व अस्पताल संचालको से मोटी रकम ले रहा था।
दिनेश वर्मा के पास अब तक एक करोड़ से अधिक की संपति का खुलासा हो चुुका है। अब एसीबी की रडार पर वे लोग है जो पुष्पेन्द्र अग्रवाल के संपर्क में थे।
एसीबी पता लगा रही है कि पुष्पेन्द्र अग्रवाल के मार्फत यूडीएच के किन अफसरों ने अब तक किन-किन लोगों के काम करवाए हैं। वर्मा समेत दलाल अग्रवाल व रमेश अभी दो दिन तक एसीबी की रिमाण्ड में है।
एसीबी की पूछताछ में सामने आया है कि दलाल पुष्पेन्द्र अग्रवाल यूडीएच विभाग में माफिया के रूप में काम करता है।
यूडीएच से जुड़े चारों विभाग में लंबित काम वाले बिल्डर व अन्य लागों की तलाश में वह जेडीए, निगम, आवासन मण्डल सचिवालय के दफ्तरों में चक्कर लगाता रहता था।