जयपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं शुक्रवार को गायों की मौत के विरोध में तीन घंटे तक नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 72 घंटे में यदि हिंगोनिया गौशाला की पूरी तरह से स्थिति सुधार कर गायों की मौत का सिलसिला नहीं रोका गया तो जयपुर के लाखों घरों से एक लाख रोटियां लेकर मुख्यमंत्री निवास की ओर जनता के साथ कूच करेगें।
मुख्यमंत्री निवास और राजभवन का घेराव करके सरकार को गौशालाओं की स्थिति सुधारने के लिये मजबूर करेंगे।
खाचरियावास ने कहा कि हिंगोनिया गौशाला में लगातार गायों की मौत हो रही है और अब तक मुख्यमंत्री को हिंगोनिया गौशाला का दौरा करने की फुर्सत तक नहीं मिली है। राम और गाय के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा गायों की मौत के लिए जिम्मेदार है। उ
न्होंने कहा कि जो भाजपा गाय व राम के नाम पर पूरे देश में राजनीति करती है आज वो गाय माता को तडपते हुए देखकर भी दुखी नहीं है।
खाचरियावास ने आरोप लगाया है कि गायों के लिए खरीदने वाले चारे, पानी, दवाई सहित अन्य सुविधाओं में पूरे प्रदेश में करोडों रूपए सरकार द्वारा खर्च किए जाते है लेकिन यह राशि गायों तक नहीं पहुंचती।
इसलिए गाय भूख और महामारी से मौत का शिकार हो रही हैं। भाजपा सरकार की नीति गाय विरोधी है, गौमाता के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी अब इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।