जयपुर। राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर दीवार में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई है। हादसा कार का स्टेयरिंग फैल होने के कारण हुआ।
दुर्घटना थाना (पूर्व) के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाना इलाके में स्थित सी टू प्लाजा के पास हुआ था। कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सीवरेज नाले में डूबने से मासूम की मौत
मुरलीपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह घर के बाहर बारिश में नहा रहा पांच वर्षीय बालक सीवरेज नाले में डूब गया। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार निवासी जासुलाल का पांच वर्षीय पुत्र नानू मुरलीपुरा में शिवनगर में अपनी मौसी के यहां आया हुआ था। शुक्रवार सुबह बारिश में नहाने के लिए नानू घर से निकल गया। सडक़ पर पानी जमा होने के कारण नानू वहां से गुजर रहे सीवरेज नाले में गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को ढूंढा।
काफी देर तक अता-पता नहीं चल सका। करीब दो घंटे बाद आपदा प्रबंधन टीम की मदद से बच्चे का शव मिला जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है मासूम के माता-पिता बिहार गए हुए थे। इसी वजह से बच्चे को मौसी को यहां छोड़ रखा था।