Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jaipur experiences season's coldest night, mercury reached 7.6 degrees
Home India City News जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात, 7.6 डिग्री पहुंचा पारा

जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात, 7.6 डिग्री पहुंचा पारा

0
जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात, 7.6 डिग्री पहुंचा पारा

churu.jpgजयपुर। जनवरी के 10 दिन बीतने के बाद सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू किया है। सोमवार रात राजधानी जयपुर में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं जोधपुर के फलौदी में तो हल्की बर्फ जम गई। वहां का रात में पारा माइनस 0.5 डिग्री पर पहुंच गया।

मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। ये जयपुर का इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। फलौदी में तो हाड़कपाने वाली सर्दी पड़ी।

तापमान माइनस में जाने से खेतों की मेड़ और गाड़ियों के कांच पर बर्फ की हल्की परत बिछ गई। फलौदी के अलावा शेखावाटी इलाके में फतेहपुर व चूरू में भी तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया।

चूरू व बीकानेर में बीती रात तापमान दो डिग्री दर्ज किया गया, जबकि गंगानगर में 1.2 डिग्री। माउंट आबू में तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में पिछले दो दिन से गलन भरी सर्दी पड़ रही है।