जयपुर। विश्वप्रसिद्व कृत्रिम लिम्ब जयपुर फुट अफगानिस्तान के विकलांगों को लगाए जाएंगे।
इसके लिए भारत सरकार के उपक्रम एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक (एक्सिम बैंक) के सहयोग से जयपुर फुट के निर्माता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने अफगानिस्तान के 1000 विकलांगों के लिए जयपुर फुट बनाने में आवश्यक कच्चा माल भेंट किया।
शनिवार को यहां एक विशेष कार्यक्रम में अफगानिस्तान के भारत में राजदूत शैदा मोहम्मद अब्दली और एक्सिम बैंक के चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर ने उस ट्रक को फ्लैग-ऑफ किया जिसमें यह सामान कन्टेनर में रखा गया था।
यह कन्टेनर अब हवाई जहाज में दिल्ली से काबुल भेजा जाएगा। काबुल में अफगानिस्तान सरकार द्वारा बीएमवीएसएस के सहयोग से काबुल में स्थापित नेशनल डिसेबिलिटी इंस्टीट्यूट में 1000 अफगान विकलांगों को जयपुर फुट लगाए जाएंगे।
माथुर ने बताया कि बैंक ने जयपुर फुट के लिए एक लाख डालर प्रदान किए हैं ताकि अफगानिस्तान के विकलांगों को जयपुर फुट लग सके और उनका पुर्नवास हो सकें। माथुर ने कहा कि अफगानिस्तान से तीन प्रशिक्षार्थियों को जयपुर में फुट निर्माण प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह तीनों काबुल पहुंच कर विकलांगों को जयपुर फुट लगा सकेंगे। अफगान के राजदूत अब्दाली ने कहा कि उनका देश हमेशा भारत पर भरोसा करता आया हैं। काबुल का नेशनल डिसेबिलिटी इंस्टीट्यूट बीएमवीएसएस के सहयोग की मिसाल हैं।
समारोह में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दिनकर अस्थाना ने कहा कि जयपुर फुट अफगानिस्तान के विकलांगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्व हुआ हैं और भविष्य में इसी तरह के और कार्यक्रम चलाए जाएंगे।