जयपुर। रियो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को ट्वीट के जरिए विवादास्पद सलाह देने वाली जयपुर की एक युवती को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद उसे मिली धमकियों ने अब राज्य पुलिस को सतर्क कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस युवती ने 14 अगस्त को दीपा को भारत में आगे बढ़ने में आने वाली रुकावटों का हवाला देते हुए एक ट्वीट के जरिए सलाह दी तो उसकी प्रतिक्रिया में कई लोगों ने ट्वीट कर युवती को धमकियां दी थी।
धमकियों से घबरा कर युवती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर रक्षा की मांग की तो सुषमा स्वराज ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इस बाबत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ट्वीट कर मदद का आग्रह किया।
राज्य सरकार ने भी इस मामले में कदम उठाए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने घर पहुंच कर युवती से बात की और मामला दर्ज करवाया। जयपुर पुलिस कमीश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि मामले को काफी गंभीर मानते हुए जांच की जा रही है।