Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jaipur high profile blackmailing racket woman member arrested in kota
Home Breaking हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलर गैंग : एनआरआई गर्ल को कोटा में पकडा

हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलर गैंग : एनआरआई गर्ल को कोटा में पकडा

0
हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलर गैंग : एनआरआई गर्ल को कोटा में पकडा
jaipur high profile blackmailing racket woman member arrested in kota
jaipur high profile blackmailing racket woman member arrested in kota
jaipur high profile blackmailing racket woman member arrested in kota

जयपुर/कोटा। नामचीन लोगों को रेप में फंसाने वाले गिरोह से जुडी एक एनआरआई युवती को कोटा से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे गुरुवार जयपुर ले आई है।

आरोपी 27 वर्षीय महिला रवनीत कौर पहले हाईप्रोफाइल लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी।

आरोपी महिला से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रिर्सोट मालिक और एक फिल्म प्रोड्यूसर को अपना शिकार बनाया था और उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे लाखों रूपए ऐंठे थे।

लेकिन बाद में रिर्सोट मालिक ने इस गिरोह के खिलाफ एसओजी में शिकायत दी थी। आरोपी महिला मूलत हांगकांग की रहने वाली है और वह फिलहाल कोटा में रह रही थी। एसओजी ब्लैकमेलिंग कांड में अब तक इस महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सारे खेल में ये भी रहे छिपे खिलाडी

एसओजी को पूछताछ में महिला ने बताया कि गैंग के सरगना नवीन देवानी और गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गे आनंद शांडिल्य की कुछ पुलिस इंस्पेक्टरों से मिलीभगत रही है। वे नवीन से तय रकम लेकर पीडि़त पर समझौते का दबाव बनाकर वसूली कराते थे।

इस तरह युवती तक पहुंची एसओजी

इस मामले में जेल गए अक्षत से युवती के सोशल एकांउट की जानकारी मिली थी। इसी के जरिए उसके कोटा में रहने का पता चला और वह मोबाइल नम्बर भी मिल गया जिसके जरिए वसूली संबंधी बात होती थी। एसओजी का अनुमान है कि वह करीब सवा करोड़ रुपए वसूली चुकी है।

कोटा में प्रेमी संग शादी कर बस गई

एसओजी के आईजी दिनेश एमएन ने इस बारे में बताया कि युवती कोटा निवासी अपने प्रेमी से शादी कर एक कोचिंग सेंटर पर 15 हजार रुपए में पीआर का काम देख रही थी। करीब सालभर से वह गिरोह के सम्पर्क में नहीं थी। उसने मोबाइल नम्बर तक बदल लिया था। फिलहाल युवती दो दिन की रिमांड पर है।

यूं जुडा अपराध जगत से कनेक्शन

अपराध जगत से जुडी युवती के माता-पिता मूलत पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले हैं, जिनका हांगकांग में व्यापार हैं। साल 2008 में वह ओवरसीज कार्ड पर हांगकांग से भारत आई थी। इसी दौरान 2012 में चंदवाजी में एक निजी विश्वविद्यालय में बीबीए पढ़ाई के दौरान कोटा निवासी युवक से उसके प्रेम परवान चढा।

बीते साल 17 फरवरी को उसने रियल एस्टेट में सहायक मैनेजर प्रेमी से शादी कर जयपुर छोड़ दिया और कोटा में रहने लगी। नौकरी के चलते वह अक्षत शर्मा के सम्पर्क में आई इतना ही नहीं बल्कि अक्षत ने अपनी रियल एस्टेट कम्पनी में उसे नौकरी भी दी थी। पढ़ाई छूटने पर अक्षत ने 2014 में आनंद शांडिल्य और नवीन देवानी से युवती की मुलाकात कराई थी।