जयपुर। प्रागपुरा पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाइवे (एनएच-8) पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली की हाइवे पर लूट करने वाले बदमाश दिल्ली भागने की फिराक हैं। शुक्रवार देर रात 2.30 बजे पुलिस ने एक टीम गठित कर वाहनों की जांच शुरू की।
पुलिस ने अजमेर की ओर से आती हुई एक कार को रूकवाया तो कार सवार ने कार नहीं रोककर तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने करीब दस किलोमीटर पीछा कर कोटपूतली में कार को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों से कार, चाकू, पांच पिस्टल, 18 मोबाइल व लूट की 25 हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुमित, प्रदीप,आकाश, विक्की व बंटी दिल्ली के शाहदरा में रहते हैं।
इनमें से कुछ ऑटो चलाते हैं व कुछ मजदूरी करते हैं और मूल रूप से उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के रहने वाले है।
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वे सभी 13 दिसम्बर को अजमेर में अपने किसी दोस्त की शादी में गए थे। अजमेर जाते हुए भी इन्होंने आठ-दस वारदातोंं को अंजाम दिया था।