Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हिट एंड रन केस : विधायक पुत्र फिर दो दिन की रिमांड पर – Sabguru News
Home Breaking हिट एंड रन केस : विधायक पुत्र फिर दो दिन की रिमांड पर

हिट एंड रन केस : विधायक पुत्र फिर दो दिन की रिमांड पर

0
हिट एंड रन केस : विधायक पुत्र फिर दो दिन की रिमांड पर
jaipur Hit and run case : Fatehpur MLA's son sent more two day police remand
jaipur Hit and run case
jaipur Hit and run case : Fatehpur MLA’s son sent more two day police remand

जयपुर। बीएमडब्लू हिट एंड रन केस के आरोपित विधायक पुत्र सिद्धार्थ महरिया को कोर्ट ने फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गुरूवार को इस मामले में सिद्धार्थ को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।

इस बीच जांच में पुलिस को घटना से पहले के चार घंटों की सीसीटीव फुटेज मिल गई। रात 12.30 बजे तक की फुटेज में साफ हो गया है कि वह गाडी खुद चला रहा था।

मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि अब पुलिस को यही पता लगाना है कि रात 12.30 बजे से सवा बजे के बीच यह कहां रहा और इसने अपने दो साथियों को कहां छोडा।

पुलिस इसके साथियों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी। इसके अलावा जिस ड्राइवर ने कोर्ट में आकर घटना के समय गाडी चलाने का दावा किया था, उसे भी बुलाया गया है, लेकिन वह आ नहीं रहा है।

उससे पूछताछ के लिए पुलिस ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड स्वीकृत की है।