जयपुर। राज्य के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में 13 सितम्बर को एक ज्वेलर की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो महिलाओं समेंत पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांचों बदमाशों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से की है। फिलहाल इस वारदात का मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से दुर है।
एसपी अशोक कुमार गुप्ता ने जानकारी में बताया कि पुलिस टीम ने निशानदेही मिलने पर पश्चिम बंगाल के मिदनापुरा जिले से आरोपी विश्वजीत, मदन, कालीहाड़ा, हीना और पूर्णिमा को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी शम्भू अभी गिरफ्त से दूर है। इस पूरी वारदात को अंजाम देने में ज्वैलर के यहां काम करने वाला कामगार और उसका परिवार शामिल था। पुलिस ने बदमाशों से दो किलो आठ सौ ग्राम सोने की ज्वैलरी और एक1 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक श्रीशिवम ज्वैलर्स पर रोजाना की तरह उस दिन भी दुकान मालिक मूलचंद सोनी दुकान बंद करने से पहले दुकान पर लगा कांच का दरवाजा डाउन कर सामान को दुकान में रखने गया था। इसी ही दौरान लुटेरों ने दुकान में पहुंचकर ज्वैलर्स पर हमला बोल दिया। उसके घायल होने के बाद बदमाश ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फ्ुटेज से संदिग्ध लोगों की पहचान कर आरोपी की तलाश में बंगाल पहुंची और वहां से इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अभी मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।