जयपुर। मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटबंदी के बाद देशभर में लोगो को मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वही राजस्थान में भी लोगो को 500 और 1000 के नोट बदलवाने के लिए बैंको में लंबी कतरो में लगना पड़ रहा है।
लोग सुबह छह बजे से बैंको के बहार लाइन में लगे हुए हैं। राज्य में कई स्थानों पर एटीएम खराब हैं। वहीं कई एटीएम खुले, लेकिन उनमें पैसे नहीं होने से लोग काफी परेशान हो रहे है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को कितनी परेशानी हो रही है। तय समय पर एटीएम द्वारा पैसा नहीं निकलने पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने हालात सामान्य होने में 2-3 हफ्तों का समय लगने को कहा है ।
आइये जाने शहर के हालात ….
– जयपुर में भी ज्य़ादातर एटीएम खराब ।
– बैंको के बहार आधा किलोमीटर तक लाइन लगी हुई हैं।
– शादी का सीजन होने के कारण भी लोगों में जल्दी की होड़ मची हुई है।
– राजधानी के ज्यादातर बैंकों में भीड़ है, लेकिन स्थितियां बेकाबू नहीं हैं।
– कई बैंकों के बाहर लोग खड़े हैं, लेकिन अभी स्थिति व्यवस्थित नहीं हो पाई।
– राज्य के सभी बैंकों में शुक्रवार को 2000 रुपए के नए नोट मिलना शुरू हो गए थे।
– नोट बदलवाने के लिए एक फॉर्म भरवाया जा रहा है।