Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jaipur in pay water bills and five hundred thousand
Home Breaking जयपुर: 14 नवम्बर तक पानी के बिल पुराने नोटों से करा सकते हैं जमा

जयपुर: 14 नवम्बर तक पानी के बिल पुराने नोटों से करा सकते हैं जमा

0
जयपुर: 14 नवम्बर तक पानी के बिल पुराने नोटों से करा सकते हैं जमा
jaipur in pay water bills and five hundred thousand
jaipur in pay water bills and five hundred thousand
jaipur in pay water bills and five hundred thousand

जयपुर। राजस्थान के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ता अपने वर्तमान तथा पिछले बकाया पानी के बिलों का भुगतान पुराने पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट से करा सकते है। ई-मित्र काउन्टरों एवं जलदाय विभाग के उपखण्ड़ कार्यालयों में 14 नवम्बर तक पानी के बिल पुराने नोटों से जमा कराए जा सकते हैं।

मुख्य अभिन्ता (मुख्यालय) सी.एम.चौहान ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार 14 नवम्बर तक पानी के बकाया और वर्तमान बिल का भुगतान में पुराने पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट से स्वीकार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि यह छूट केवल घरेलू उपभोक्ताओं तक ही सीमित रहेगी। बिलों के जमा कराने पर किसी भी प्रकार का अग्रिम भुगतान पुराने नोटों से नहीं लिया जाएगा। जलदाय विभाग के पानी के बिल जमा करने वाले समस्त उपखंड कार्यालय 13 व 14 नवम्बर को अवकाश के दिन भी खोले जाएंगे।