![जयपुर एयरपोर्ट दुनिया में सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता घोषित जयपुर एयरपोर्ट दुनिया में सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता घोषित](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/airtya.jpg)
![Jaipur International airport declared best in asia pacific region for 2015](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/airtya.jpg)
जयपुर। यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं में निरन्तर सुधार के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रयासों के कारण इसके हवाई अड्डों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में शुमार किया गया है।
20 से 50 लाख यात्रियों की श्रेणी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पांच हवाई अड्डों में प्राधिकरण के चार हवाईअड्डे शामिल हैं और जयपुर इनमें शीर्ष पर है।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से किए गए सर्वे के नतीजों के अनुसार एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के मामले में 20 से 50 लाख यात्री भार वाले हवाई अड्डों की श्रेणी में जयपुर एयरपोर्ट को दुनिया में नम्बर एक एयरपोर्ट माना गया है। जबकि इसी श्रेणी में लखनउ एयरपोर्ट को दूसरे पायदान पर रखा गया है।
यही नहीं, जयपुर एयरपोर्ट को क्षेत्र एवं आकार के मामले में भी 20 से 50 लाख यात्रियों की श्रेणी में एशिया में उत्कृष्ट एयरपोर्ट माना गया है। जबकि इसी श्रेणी में प्राधिकरण के गोवा एवं तिरूवनंतपुरम हवाईअड्डों को चैथे एवं पांचवे पायदान पर जगह मिली है।
इसी तरह 20 लाख यात्रियों की श्रेणी में श्रीनगर एयरपोर्ट को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट माना गया है।