Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर : ISIS के मददगार मोहम्मद इकबाल को कोर्ट ने भेजा जेल - Sabguru News
Home Breaking जयपुर : ISIS के मददगार मोहम्मद इकबाल को कोर्ट ने भेजा जेल

जयपुर : ISIS के मददगार मोहम्मद इकबाल को कोर्ट ने भेजा जेल

0
जयपुर : ISIS के मददगार मोहम्मद इकबाल को कोर्ट ने भेजा जेल
Jaipur : IS financier Mohammad Iqbal sent to jail by the court
Jaipur : IS financier Mohammad Iqbal sent to jail by the court
Jaipur : IS financier Mohammad Iqbal sent to jail by the court

जयपुर। राजस्थान एटीएस आईएसआईएस के लिए धन एकत्रित करने के आरोपी मोहम्मद इकबाल उर्फ ट्रेवेल हक को शनिवार को चैन्नई से जयपुर लाई। उसे हवाई अड्डे से सीधे ही अदालत ले जाया गया। अदालत ने हक को 10 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि एटीएस ने अभियुक्त जमील अहमद निवासी फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान को 16 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। उस पर प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के आतंकियों को धन मुहैया कराने का आरोप है।

अनुसंधान के दौरान सामने अाया था कि जमील अहमद सोशल मीडिया पर ट्रेवल हक नाम के व्यक्ति से लगातार सम्पर्क में था। इस मैसेंजर पर ही ट्रेवल हक द्वारा धन इकट्ठा कर दुबई में हवाला के जरिए जमील अहमद को पहुंचाता था।

जमील अहमद ने यह राशि आईएसआईएस के लिए दुबई से वैस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के माध्यम से टर्की, लेबनान, बोस्निया आदि देशो में पहुंचाई थी। एटीएस ने जांच के दौरान ट्रेवल हक का नाम किक मैसेंजर को ट्रेस किया था।

अनुसंधान के दौरान ही 04 फरवरी को तमिलनाडू पुलिस ने मोहम्मद इकबाल उर्फ ट्रेवेल हक समेत तीन व्यक्तियों को 3.5 किलो ग्राम सोने के साथ पकड़ा था। डीआरआई चेन्नई पूछताछ के दौरान पता चला कि हक आईएसआईएस से सहानुभूति रखता है।

उसने दुबई में काम करने वाले अपने भारतीय मित्र जमील अहमद के जरिए आईएसआईएस के आतंकियों को कई बार धन राशि पहुंचाई। मोहम्मद इकबाल उर्फ टेवल हक पुत्र ए मुस्तफा निवासी 7 ए/4 बाजार लेन मायलापोर चेन्नई, तमिलनाडु का रहने वाला है।

संबंधित आलेख : क्राइम संबं​धी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें