जयपुर/नई दिल्ली। जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2018 का आयोजन 25-29 जनवरी 2018 को दिग्गी पैलेस होटल, जयपुर राजस्थान में किया जाएगा। फेस्टिवल के वक्ताओं की तीसरी सूची की घोषणा कर दी गई है।
वक्ताओं की सूची में एडम निकोलसन, एलेक्जेंड्रा हैरिस, एस्ने सीरस्टैड, ब्रह्म चेल्लानी, सी राजा मोहन, डोमिनिक ड्रूमगूल, गुरचरण दास, होमी भाभा, जीत थाईल, कैथी रीश, मा थिडा, नसरीन मुन्नी कबीर, पी. साईनाथ, फिलिप नॉर्मेन, प्रदीप किशन, प्रयाग अकबर, प्रीति तनेजा, रेडमंड ओ हैनलन, शर्मिला टैगोर, शोभा डे, टीसीए राघवन और वीर सांघवी शामिल हैं।
मंगलवार की शाम दिल्ली प्रीव्यू में ‘पॉपुलिज्म इज द ग्रेटेस्ट थ्रेट टु डेमोक्रेसी’ शीर्षक के तहत सत्र आयोजित किया गया, जिस पर शशि थरूर, रक्षंदा जलील, पवन के. वर्मा, अखिल सिब्बल, पिंकी आनंद और प्रज्ञा तिवारी ने चर्चा की।
‘साहित्य के कुंभ’ के नाम से मशहूर जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पिछले एक दशक से अभी तक करीब 2000 वक्ताओं और किताबों के लाखों प्रशंसकों की मेजबानी व स्वागत कर चुका है और इस दौरान इसने एक वैश्विक साहित्यिक आयोजन के तौर पर अपनी पहचान भी बनाई है।
इस साल यह फेस्टिवल 35 देशों के 300 से ज्यादा लेखकों, विचारकों, राजनेताओं, पत्रकारों और लोकप्रिय सांस्कृतिक आइकन्स की मेजबानी करेगा, जो 15 से अधिक भारतीय और 20 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। फेस्टिवल में शामिल होने वाले वक्ताओं में नोबेल पुरस्कार, मैन बुकर, पुलित्जर पुरस्कार, पद्म भूषण और साहित्य अकादमी जैसे पुरस्कार व सम्मान प्राप्त करने वाले शामिल हैं।