Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jaipur marathon 2017 : kangana ranaut flags off 8th edition of jaipur marathon
Home Breaking जयपुर मैराथन में दौड़े 60 हजार लोग, आशीष कुमार बने विजेता

जयपुर मैराथन में दौड़े 60 हजार लोग, आशीष कुमार बने विजेता

0
जयपुर मैराथन में दौड़े 60 हजार लोग, आशीष कुमार बने विजेता
jaipur marathon 2017 : kangana ranaut flags off 8th edition of jaipur marathon
jaipur marathon 2017 : kangana ranaut flags off 8th edition of jaipur marathon
jaipur marathon 2017 : kangana ranaut flags off 8th edition of jaipur marathon

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में रविवार सुबह करीब 60 हजार लोग आठवीं जयपुर मैराथन का हिस्सा बने। स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्मार्ट सिटी के मैसेज के साथ इस मैराथन की फुल, हाफ और ड्रीम रन कैटेगरी में जयपुरवासियों का उत्साह देखते ही बना।

जयपुर मैराथन में पहली बार आयोजित 42 किलोमीटर की फुल मैराथन के आशीष कुमार विजेता बने। आशीष कुमार ने दो घंटे 27 मिनट 37 सेकेंड में मैराथन पूरा करने का खिताब हासिल किया। मैराथन में 20 देशों के धावकों ने हिस्सा लिया।

मैराथन में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मौजूदगी भी लोंगो के बीच खासी आकर्षक रही। जयपुर मैराथन के रूट पर जयपुर के 40 हजार रनर्स के साथ भारत और 20 देशों के करीब साठ हजार रनर दौड़ते नजर आए। इनमें विभिन्न एथलीट चैम्पियनशिप, मैराथंस, यूनिवर्सिटी रन मीट के चैम्पियन भी शामिल हुए।

इनमें भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा केन्या, इथोपिया, अमरीका, कनाडा, जर्मनी, स्विजरलैंड सहित 20 देशेां के प्रोफेशनल एथलीट ने दौड़ लगाई। ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक पूरे 6 घंटे तक जयपुरवासी दौडते रहे। वर्ल्ड क्लास रूट पर शुरू से अंत तक सिर्फ रनर्स का कारवां दिखाई दिया।

दिव्यांगों ने व्हीलचेयर पर तो नन्हीं बेटियों ने पिता के कंधों पर बैठकर दौड लगाई। ब्लडरनर्स और एसिड अटैक से पीडितों ने अपने साहस और खुद पर मजबूत विश्वास को मैराथन जश्न के जरिए उजागर किया। व्हीलचेयर पर 21 किलोमीटर की मैराथन में दिव्यांग देवेश भी शामिल हुए।

इस मौके पर सभी लोगों ने देवेश का उत्साहवर्धन किया। व्हील चेयर पर तिरंगा लेकर देवेश ने मैराथन पूरी की। वहीं, रनर्स को चीयरअप करने में रूट पर कहीं राजस्थानी गीत और संगीत का धमाल हुआ तो कहीं पर फुल एंटरटेनमेंट पार्टी ने रनर्स को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया।

मैराथन में ड्रीम रन को फ्लैग ऑफ करने के लिए सुबह छह बजकर 40 मिनट पर नेशनल अवार्डी एक्ट्रेस कंगना रनौत विंटेज में सवार होकर स्टेज पर पहुंची। कंगना ने रनर्स को चीयरअप करते हुए हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कंगना ने जयपुराइटस को फिटनेस को ऐसे ही बरकरार रखने का मैसेज दिया।

कंगना ने कहा कि जयपुर से मेरा गहरा रिश्ता है। हम रनौत जयपुर से ही है। इसलिए मैं जयपुर गर्ल हूं। मैं चाहती हूं कि जयपुर को फिटनेस सिटी बनाएं। देश में टॉप सिटी बनाए। संस्कृति युवा संस्था अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर कदमों के साथ-साथ स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है। हम सभी जयपुराइटस को जयपुर को हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

जयपुर मैराथन के इतिहास में पहली बार जयमाला भी हुई। कोटा के अनंत ने हाफ मैराथन दौड़ने के तुरंत बाद फिनिश पाइंट पर इंतजार कर रही मंगेतर कविता को स्टेज पर रनर्स के सामने जयमाला पहनाई। इसके बाद दोनों ने केक काट एक-दूसरे को खिलाया।

गौरतलब है कि पाच फरवरी को दोनों की शादी कोटा में होगी। रन पूरी करने के बाद दोनों कोटा के लिए रवाना हो गए। मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन की विभिन्न कैटेगरीज के लिए कुल 10 लाख रुपये की ईनामी के लिए दौड़ लगाई।

इसमें पहली बार शुरू 42 किमी की फुल मैराथन में इंडियन मेल कैटगरी में इंडियन आर्मी के आशीष कुमार ने दो घंटे 27 मिनिट 37 सैकेंड में और इंडियन फीमेल कैटेगरी में श्यामली ने तीन घंटे 05 मिनिट 59 सैकेंड में दौड़ पूरी करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों को एक-एक लाख रुपये और मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।

21 किमी. की हाफ मैराथन में ऑलओवर विजेता एलीट मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर इंडियन आर्मी के श्रीनु बुगाथा ने एक घंटे 05 मिनिट 33 सैकेंड में दौड़ पूरी कर एक लाख रुपये की ईनामी राशि जीती। वहीं, दूसरे स्थान पर इथोपिया के विलियम रूटो छेबोई ने एक घंटे 05 मिनिट 40 सैकेंड में दौडते हुए 60 हजार के पुरस्कार जीते।

इनके अलावा इथोपिया के देरारो बेले लमी ने एक घंटे 07 मिनिट 03 सैकेंड समय में दौडते हुए 40 हजार और चौथे स्थान पर इंडिया के गोविंद सिंह ने एक घंटे 07 मिनिट 08 सैकेंड में मैराथन फिनिश करते हुए 20 हजार रुपए के पुरस्कार अपने नाम किया।

ऑलओवर हाफ मैराथन फीमेल कैटेगरी में इंडिया की किरण सहदेव ने 19 मिनिट 24 सैकेंड में दौड करते हुए 75 हजार रुपये का पहला पुरस्कार जीता। वहीं दूसरे स्थान पर इंडिया की ज्योति चौहान ने एक घंटे 21 मिनिट में दौड लगाकर 40 हजार रुपए जीते।

वहीं, तीसरे स्थान पर इंडिया की अर्पिता सैनी ने एक घंटे 23 मिनिट 23 सैकेंड में दौड लगाई। उन्हें 20 हजार और चौथे स्थान पर अनुराधा सिंह ने एक घंटे 25 मिनिट 10 सैकेंड पर दौडते हुए 10 हजार रुपए के पुरस्कार जीते। हाफ मैराथन में इंडियन रनर्स को प्रोत्साहन के लिए इंडियन कैटेगरी भी रखी गई।

इसमें पहले स्थान पर मेल कैटेगरी में इंडियन आर्मी के श्रीनु बुगाथा ने 1 घंटे 05 मिनिट 33 सैकेंड में दौड़ पूरी की। उन्हें 50 हजार रुपये राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही दूसरे स्थान पर मेल में गोविंद सिंह ने एक घंटे 07 मिनिट 08 सैकेंड में दौड लगाते हुए 30 हजार रुपए का पुरस्कार जीता।

तीसरे स्थान पर मेल में तिर्था पून 15 हजार रुपए और चौथे स्थान पर अनिल पवार ने 10 हजार जीते। जनता की आय का लेखा जोखा रखने वाले आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ लगाई। वहीं, मैराथन में कई आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आरएएस ने भी हिस्सा लिया।

https://www.sabguru.com/jio-marathon-2017-indore/