जयपुर। जयपुर शहर की मेट्रो में सफर करना दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू की मेट्रो से सस्ता होगा। गुलाबी नगर की मेट्रो में 9 स्टेशन तक 15 रुपए में सफर कर सकेंगे।
जबकि इतने ही स्टेशनों का किराया मुंबई में 30 और बेंगलुरू में 21 रुपए है। लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो प्रशासन ने स्मार्ट कार्ड पर छूट की व्यवस्था की है। 10 रुपए तक कोई छूट नहीं होगी।
10 से 20 रुपए तक 10 प्रतिशत और 20 से अधिक पर 15 प्रतिशत की छूट होगी। मेट्रो की ओर से निर्धारित किराया 2 साल तक रहेगा। इसके बाद बिजली, मैन पावर और अन्य खर्चों के आधार पर किराया का रिवीजन किया जाएगा। इसके बाद किराया में वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड के समाने रखा जाएगा।
रोज 131 फेरे चांदपोल से मानसरोवर के बीच होंगे । रविवार को यात्री भार कम होने के कारण 115 फेरे होंगे । समय- सुबह 6:45 से रात 9 बजे तक रहेगा। 9 स्टेशन मानसरोवर, आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्यामनगर, सोढ़ाला, सिविल लाइंस, जयपुर जंक्शन, सिंधी कैंप, चांदपोल होंगे । हर ट्रेन में चार कोचहोंगे । प्रत्येक कोच में 275 यात्री होंगे ।
वे अब चलाएंगी जयपुर मेट्रो
जयपुर मेट्रो दूसरे शहरों के मुकाबले कई खासियत लिए हुए हैं। उनमें से एक खासियत है कि यहां मेट्रो का संचालन महिलाओं के हाथों होगा। इनमें से एक को तो स्कूटी-बाइक देने में भी परिवार वाले डरते थे। जयपुर मेट्रो में 24 में से 6 महिला ट्रेन ऑपरेटर हैं। 1. कुसुम कंवर 2. मोनिका मित्तल 3. योगिता तिवारी 4. मीना सोनी 5. जया पांडे 6. ज्योति रानी।