जयपुर। राजधानी जयपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर नवजात व छोटे शिशुओं की माताओं को सहुलियत देने के लिए सोमवार को एक और शिशु आहार कक्ष खोला गया। यह द्वीतिय श्रेण वातानुकूलित प्रतीक्षालय में है।
इसके खुलने से नवजात व छोटे शिशुओं की माताओं को इस कक्ष में शिशुओं को स्तनपान कराने में सुविधा रहेगी। इसके साथ ही अब जयपुर स्टेशन पर 2 शिशु आहार कक्ष हो गए है।
शिशु आहार कक्ष का उद्घाटन उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन जयपुर मंडल की अध्यक्षा एवं रेल प्रबन्धक अंजली गोयल ने किया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक हरिश चन्द्र मीणा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विवेक रावत समेत कई लोग मौजूद थे।