Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रन फार एनवायर्नमेंट : पर्यावरण के हित में दौड़ा जयपुर शहर - Sabguru News
Home Headlines रन फार एनवायर्नमेंट : पर्यावरण के हित में दौड़ा जयपुर शहर

रन फार एनवायर्नमेंट : पर्यावरण के हित में दौड़ा जयपुर शहर

0
रन फार एनवायर्नमेंट : पर्यावरण के हित में दौड़ा जयपुर शहर
jaipur people participates in environmentally marathon
 jaipur people participates in environmentally marathon
jaipur people participates in environmentally marathon

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को अल्बर्ट हॉल पर ’रन फार एनवायर्नमेंट’ रैली का आयोजन किया गया। महापौर निर्मल नाहटा और सांसद रामचरण बोहरा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सफेद टीशर्ट और कैप पहने हुए सैकड़ों बच्चे, युवक, महिलाएं व बुजुर्ग पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए दौड़ लगा रहे थे। रैली के दौरान बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों का जोश देखते ही बन रहा था।

रैली जयपुर जू से न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, एम.आई.रोड, यादगार, एम.जी.डी. स्कूल, रामनिवास बाग (एम.जी.डी.स्कूल के सामने) से वापस जयपुर जू आकर समाप्त हुई।

इस रैली का आयोजन पर्यावरण विभाग और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था।

इस अवसर पर महापौर निर्मल नाहटा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर शहर के हर नागरिक को दो पेड़ों की पहचान करके उन्हें मुरझाने से बचाने का प्रण लेना चाहिए।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अगर पेड़ पनपें, तो प्रफुल्लित हों। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने में हर कोई सहयोग देगा, तो कहीं न कहीं पर्यावरण का भी हित होगा।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम के दौरान महापौर सहित सभी लोगों ने पेड़ लगाने और संरक्षित करने की शपथ ली। कार्यक्रम में सभी महापौर सहित सभी लोगों ने पेड़ों को गले भी लगाया।