जयपुर। राजधानी जयपुर के खो नागोरियान थाना इलाके में शनिवार आधी रात को सेल्फी ले रहे छात्रों पर एक गार्ड ने गोली चला दी। इनमें एक छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
छात्र जिस फॉर्म हाउस के बाहर सेल्फी ले रहे थे, गार्ड उसी फॉर्म हाउस पर तैनात था। पुलिस ने बताया कि वीआईटी कॉलेज के पांच छात्र दो मोटर साइकिलों पर से आरटीओ के नजदीक एक ढाबे पर खाना खाने गए थे।
ढ़ाबे से लौटने के दौरान छात्र बक्शी फार्म हाउस के बाहर खड़े होकर सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान फॉर्म हाउस पर तैनात गार्ड ने उन्हें सेल्फी लेने से मना करते हुए अपनी 12 बोर की बंदूक से उन पर दो फायर कर दिए।
गोली लगने से तीन छात्र शैलेंद्र, रोहित और देवेंद्र घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घायल युवक का रात को ऑपरेशन किया गया। एक छात्र के आंख चोट आई है। जिसका उपचार एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस थाना अधिकारी राजेश विद्यार्थी ने बताया कि आरोपी गार्ड को पकड़ लिया गया है। घटना रात करीब 12.30 बजे की है। गार्ड और छात्रों में सेल्फी को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। गार्ड से पूछताछ की जा रही है।