Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर : चार साल से बंद रास्ता खुलने से लोगों को राहत - Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur जयपुर : चार साल से बंद रास्ता खुलने से लोगों को राहत

जयपुर : चार साल से बंद रास्ता खुलने से लोगों को राहत

0
जयपुर : चार साल से बंद रास्ता खुलने से लोगों को राहत
jaipur : way opens after four years, people gets relief
jaipur :  way opens after four years, people gets relief
jaipur : way opens after four years, people gets relief

जयपुर।  चांदपोल स्थित मेट्रो के अण्डरग्राउण्ड स्टेशन व रूट के निर्माण के लिए बंद किया संजय सर्किल स्थित झोटवाडा-चांदपोल-स्टेशन रोड तिराहे को खोल देने से लोगों ने रादत की सांस ली है।

पैदल चलने वालों व दुपहिया वाहन चालक के लिए खोले इस मार्ग से आमजन को काफी राहत मिलेगी। इससे खुलने से झोटवाडा रोड से जनाना अस्पताल आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।


मेट्रो अधिकारियों से मिली जानकारी के चारदीवारी में यातायात बढ़ता देख यह निर्णय किया है। पहले ये रास्ता 25 नवम्बर बाद खोला जाना प्रस्तावित था लेकिन त्यौहार में बढ़ते ट्रेफिक समस्याओं कारण ऐसा किया।

आमजन के लिए यातायात को सुगम बनाने के लिए झोटवाड़ा से जनाना अस्पताल के रूट पर दो पहिया वाहनों व पैदल चालकों के लिए चर्च की दीवार के सहारे ये रास्ता खोला है।

यातायात पुलिस अधिकारियों का मानना है कि झोटवाड़ा से आने वाले वाहनों की सं या ज्यादा है, जबकि झोटवाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए कई रास्ते हैं।

संजय सर्किल पर दबाव कम पुलिस की माने तो झोटवाड़ा से जनाना अस्पताल की तरफ रास्ते खोलने का मु य कारण यह भी रहा कि संजय सर्किल पर वाहनों की भारी भीड़ हो रही थी। रोजाना कई रास्ता जाम की स्थिति बन रही थी।


नहीं काटना पड़ेगा लंबा चक्कर-इस मार्ग के खुलने से संजय सर्किल पर वाहनों की भीड़ से राहत मिलेगी, तो दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। जानकारों की माने तो रास्ता बंद होने से वाहन चालकों को तीन किलोमीटर का चक्कर लगाकर निकलना पड़ रहा था।

झोटवाड़ा की तरफ जाने वाले यात्री इसे लेकर काफी परेशानी में थे और कई बार यातायात पुलिस को भी शिकायत की जा चुकी थी। रास्ता खुलने के बाद तीन किलोमीटर का चक्कर बचेगा।