Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर को डिसएबल फ्रेंडली बनाने का निर्णय - Sabguru News
Home India City News जयपुर को डिसएबल फ्रेंडली बनाने का निर्णय

जयपुर को डिसएबल फ्रेंडली बनाने का निर्णय

0
जयपुर को डिसएबल फ्रेंडली बनाने का निर्णय
Jaipur will disable friendly
Jaipur will disable friendly
Jaipur will disable friendly

जयपुर।  जयपुर को अब निशक्तजनों के लिए अनूकूल बनाया जाएगा।  केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के इस श्रेणी के लोगों की परेशानी को महसूस करते हुए कुछ स्थानों को डिसएबल फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया है।

इसी सन्दर्भ में सभी राज्य सरकारों को अपने शहरों में महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित करने को कहा है। यहां पर सीढीयां और रैंप बनवाए जाएंगे। इसके अलावा  स्टिक और व्हीलचेयर आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे।


विशेष योग्यजन निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अपने यहां मौजूद विशेष योग्यजनों की श्रेणियों जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित और शारीरिक विकलांगता को शामिल किया गया है, इनकी संख्या, विकलांगता प्रतिशत और नौकरी पेशा लोगों की सूची बनाने को कहा है।

सूची को तैयार कर केंद्र सरकार को भेजना होगा। इसके बाद प्रमुख सार्वजनिक स्थान जहां पर इनकी आवाजाही अधिक रहती है, उनकी जानकारी देनी होगी। फिर केंद्र सरकार की टीम इन स्थानों का सर्वे कर यहां पर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी।