जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली एक महिला को ट्रिपल तलाक का मसला सुप्रीमकोर्ट की चौखट पर जा पहुंचा है। शायरा बानो तलाक मामले के बाद यह दूसरा ऐसा मामला है।
जयपुर की निवासी आफरीन रहमान ने बताया कि उसके पति ने उसे स्पीड पोस्ट के जरिए तलाक भेजा है। इस तलाक के खिलाफ उसने सुप्रीमकोर्ट में दरख्वास्त पेश कर हस्तक्षेप की मांग की है। उधर कोर्ट ने इस मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नोटिस भेजा है।
आफरीन का कहना है कि उसका निकाह एक मेट्रीमोनियल के जरिए 2014 में हुआ था। शादी के दो तीन माह बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज के लिए उसे मानसिक रूप से बहुत प्रताडित किया गया।
सब्र की इंतहा तब हो गई जब ससुराल वाले मारपीट करने लगे। मजबूरन उसे पति का घर छोडकर मायके आना पडा। जिसके बाद स्पीड पोस्ट से उसे तलाक का नोटिस मिला।
आफरीन ने तलाक के इस तरीके को बिल्कुल गलत बताते हुए कहा कि यह स्वीकारने लायक नहीं है। उसने इसे महिलाओं के साथ अन्याय बताया तथा सुप्रीमकोर्ट से इस मामले में दखल करने की गुजारिश की है।