जयपुर। जयपुर के फागी थाना इलाके में रेनवाल टोल प्लाजा के पास एक फार्म हाउस में सोमवार सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
लाश किसी युवक की लगती है जिसकी धारदार हथियार से गर्दन काटी गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसएफएल की टीम ने जांच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार मरने वाले युवक की पहचान करतारपुरा सैनी कॉलोनी निवासी दिलीप सोनी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर दो बजे उसके फोन पर किसी का फोन आया। इस पर वह घर से बाहर निकल गया। वह शराब पीने का आदी था।
आशंंका है कि युवक के साथियों ने पहले शराब पी और देर रात युवक की गर्दन और हाथ पर धारधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
लाश को जयपुर भीलवाड़ा हाइवे पर रेनवाल टोल प्लाजा के पास एक फार्म हाऊस में फेंककर चले गए। सोमवार सुबह फार्म हाउस में युवक लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने एसएफएल टीम को बुलाकर मौके पर जांच करवाई। फिलहाल, हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।
कोलतार भरा डंपर पलटने से मजदूर की मौत
राजधानी जयपुर के झालाना डूंगरी इलाके में देर रात कोलतार से भरे डंपर के पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई।
इस संबंध में आगरा रोड स्थित ध्यावण की ढाणी निवासी सीताराम ने बताया कि जगतपुरा की साहनी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर के ड्राइवर रामप्रसाद ने देर रात 1:30 बजे झालाना में माताजी का मंदिर नर्सरी के पीछे निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरतते हुए डंपर को पीछे ले लिया।
इससे डंपर में भरी कोलतार रोडी सीताराम और उसके भाई पर आ गिरी। सीताराम बच गया लेकिन उसका भाई कोलतार रोडी के नीचे दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई।
https://www.sabguru.com/kanpur-woman-judicial-magistrates-murder-case-police-detain-husband/