जालोर। जालोर के ADM पीएस नागा को जेडीए में घोटाले के आरोप में जोधपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
मामला जोधपुर प्राधिकरण में 250 करोड़ का वर्क बेक डेट में जारी करने का बताया जा रहा है। इसी घोटाले को लेकर गिरफ्तारी की गई है। तब नागा जोधपुर प्राधिकरण सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस मामले अब तक कई अधिकारियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
जालोर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर पीएस नागा की गिरफ्तारी से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एसीबी की ओर से उन्हें गिरफ्तार किए जाने पर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह गिरफ्तारी रिश्वत लेने के किसी मामले में की गई है।
बाद में एसीबी ने खुलासा किया कि नागा को जेडीए में हुए घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम नागा को जालोर से गिरफ्तार कर जोधपुर ले गई।
मालूम हो कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजेन्द्र सोलंकी जेडीए के चेयरमैन थे। उनके कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों में हुए घपलों की जांच इन दिनों एसीबी कर रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोलंकी लम्बे समय से भूमिगत है।
जबकि एसीबी इस मामले में जेडीए के कई अधिकारियों व तकनीकी निदेशक को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पहली बार राज्य प्रशासनिक सेवा के किसी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।