सबगुरु न्यूज- जालोर। कलक्टर-एसपी काॅन्फ्रेंस के बीच जालोर पुलिस पर मुसीबतें टूटती जा रही हैं। यहां 60 घंटे में अपहरण और फिरौती की दूसरी घटना घट गई। सांचौर थाना क्षेत्र के हाडेचा से गुरुवार को एक बच्चा गायब हो गया। बच्चे के मोबाइल पर जब मां-बाप ने काॅल किया तो दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति ने उसके पिता को बच्चे का अपहरण कर लेने और पांच लाख रुपये की फिरौती देने की बात कही। पुलिस बच्चे को ढूंढने के लिए सर्च आॅपरेशन चला रही है।
सांचौर थाने में गुरुवार रात को ही अपहरण का एक और मामला सामने आया। हाडेचा गांव से तेरह वर्षीय भावेश का अपहरण होने की रिपोर्ट लेकर उसके परिजन रात करीब 11 बजे सांचोर थाना पहुंचे। पहले से ही मोहन प्रजापत के अपहरण के मामले की जांच कर रही सांचौर पुलिस के लिए दूसरा झटका था। मंगलवार को मुंबई के एक व्यवयसायी धोरीमना थाना क्षेत्र का निवासी मोहन प्रजापति का भी सांचौर थाना क्षेत्र से अपहरण हो गया था। 70 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद उसे बुधवार रात को अपहर्ताओं ने छोडा था। मोहन प्रजापत ने गुरुवार सवेरे अपने अपहरण और फिरौती लेकर छोडने की रिपोर्ट सांचैर थाने में दर्ज करवाई थी।
इधर, शाम को भावेश के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि भावेश हाडेचा में अपने चाचा के यहां आया हुआ था। शाम करीब साढे सात बजे वह बाहर गया तो लौटा नहीं। भावेश मुंबई में व्यवसाय कर रहे हाडेचा निवासी ताराचंद जैन का पुत्र है। रात को जब उसकी बहन ने भावेश के मोबाइल पर फोन किया तो दूसरी ओर से बोलने वाले व्यक्ति ने बताया कि भावेश उनके कब्जे में है और उसे छोडने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। इससे उसके होश फाख्ता हो गए।
जब उसने यह बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने भी भावेश के मोबाइल पर फोन लगाया। उन्हें भी दूसरी तरफ से बोलने वाले व्यक्ति ने यही बताया। इस पर हाडेचा निवासी उसके परिजन सांचौर थाने पहुंचे। वहां पर यह सूचना देने पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस बल ने बच्चे को ढूंढने के लिए सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया।
इनका कहना है…
बच्चा मिसिंग है। इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्च आॅपरेशन चला रहे हैं।
मांगीलाल, थानाधिकारी, सांचौर ।
ये भी पढे
https://www.sabguru.com/bussinessman-from-mumbai-kidnapped-from-sanchore-give-ransom-of-70-lakh/