जालोर। रानीवाड़ा पुलिस की मुखबिर की सूचना पर स्कॉर्पियों में आ रही शराब को पकडऩे के लिए की गई नाकाबंदी के दौरान प्रदेश में वांछित हाई प्रोफाइल मामलों के वांछित अपराधी पकड़ में आ गए।
इसमें लोक सेवा आयोग के नकल के मामले का मास्टर माइंड व देवेन्द्र मांजू हत्याकांड का आरोपी शामिल है। पुलिस के हत्थे में चढऩे से पहले इन लोगों ने पुलिस दल पर फायरिंग भी की थी। इस कार्रवाई में पुलिस का एक जवान चोटिल भी हुआ।
भीनमाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने बताया कि रानीवाड़ा थाने में सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों में शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। इस पर एएसआई कुंयाराम के नेतृत्व में पुलिसकर्मी नाकाबंदी के लिए निकल गए।
सूचना यह थी कि यह स्कॉर्पियो जालेरा कलां से सेवाडिया जाने वाले कच्चे मार्ग से निकल रही है। इस पर पुलिस दल वहां तक पहुंचने के लिए कोर्ट की ओर से होकर निकला। कोर्ट चौराहे पर पहुंचने पर उन्हें सामने से सफेद रंग की बिना नम्बरों वाली स्कॉर्पियो आती दिखी।
पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने इसकी रफ्तार बढ़ा दी। इस पर एएसआई कुयाराम के निर्देश पर पुलिस जीप चालक पूनमाराम, कांस्टेबल बाबूलाल, छगनाराम व अर्जुनराम को लेकर उनके पीछे लग गया। पुलिस को चकमा देते हुए स्कॉर्पियो को सुरजवाड़ा सरहद की ओर ले जाने लगा।
लेकिन सूरजवाड़ा में ही इन्होंने एक खेत के पास स्कॉर्पियो को रोका। इसमें से चार युवक निकले और चार दिशाओं में भाग निकले। पुलिस दल में शामिल एक पुलिसकर्मी ने भाग रहे चार युवकों में से एक की पहचान करड़ा थाने में एक साल पहले पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी डीगांव निवासी पूनमाराम ढाका के रूप में की तो पुलिस कर्मी उसके पीछे भागे।
भागते हुए पूनमाराम ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन कांस्टेबलों ने उसे पकड़ लिया। इस पर उसने कांस्टेबल अर्जुनराम को पिस्टल का बट मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हुए और ग्रामीणों की मदद से घेराव करके स्कॉर्पियो में से भागे शेष तीन युवकों को भी पकड़ लिया।
इनकी पहचान दाता निवासी जगदीश पुत्र हरीराम विश्रोई, पमाणा निवासी रामलाल पुत्र हरजीराम विश्रोई एवं मालवाड़ा एस निवासी ओमप्रकाश पुत्र नरींगाराम विश्रोई के रूप में हुई। यह चारों ही आरोपी राजस्थान के हाई प्रोफाइल मामलों में वांछित हैं।
एएसपी ने बताया कि पूनमाराम ने गुजरात में उस पर दस मामले दर्ज होने की बात भी पूछताछ के दौरान बताई है।
जूनियर अकाउंटेंट नकल मामले का वांछित जगदीश
रानीवाड़ा पुलिस की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए मोस्ट वांटेड अपराधियों में प्रदेश के जूनियर अकाउण्टेंट भर्ती मामले में नकल के नेक्सस का मास्टर माइंड जगदीश विश्नोई भी शामिल है। इसके पकड़े जाने से इस मामले में जांच कर रही एसओजी को काफी मदद मिलेगी। वहीं पूनमाराम उदयपुर के बहुचर्चित देवेन्द्र मांजू हत्याकांड, करड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हुई फायरिंग के मामले का वांछित है। वहीं शेष दो आरोपी जालोर के सांचोर क्षेत्र में फर्जी आरटीओ बनकर ट्रक वालों से वसूली करने के मामले में सिरोही से निलंबित दो कांस्टेबल हैं।