जालोर। भीनमाल थाने के एक मामले में पेशी के लिए पटियाला से प्रोडक्शन वारंट पर लाते समय फरार हुए आरोपी को पुलिस ने फिर धरदबोचा है।
जालोर पुलिस के वृत भीनमाल में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए भीनमाल वृताधिकारी धीमाराम विश्नोई, भीनमाल थानाधिकारी अशोक आंजणा, बागोड़ा थानाधिकारी बागोडा हीराराम के नेतृत्व में पुलिस ने नयावाडा गांव में दबिश दी। यहां से उसने नयावाड़ा निवासी रमेश उर्फ भाखराराम पुत्र पोकरराम विश्नोई को दस्तयाब किया। यह पटियाला से जालोर लाते समय चालानी गार्डों को चकमा देकर फरार हो गया था।
पटियाला सेंट्रल जेल में बंद था
रमेश उर्फ भाखराराम पर पंजाब के पटियाला जिला के बक्सीवाला पुलिस थाने में वर्ष 2011 में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में इसकी गिरफ्तारी के बाद पटियाला के अतिरिक्त सेशन जज ने 21 मई, 14 को रमेश को दस साल का कारावास व एक लाख रुपया जुर्मान की सजा सुनाई थी।
सजा सुनाने के बाद इसे पटियाल सेंट्रल जेल में रखा गया था। भीनमाल थाने में वर्ष 2004 में दर्ज एक प्रकरण में पेशी के लिए रमेश को 26 जुलाई, 14 को चालानी गार्ड पटियाला से लेकर चले। यह लोग 28 जुलाई को भीनमाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां से रमेश पुलिस चालानी गार्डों को चकमा देकर फरार हो गया। करीब दो साल बाद रमेश को नयावाड़ा से पुलिस ने फिर से दस्तियाब कर लिया।
रमेश फरारी अवधि के दौरान वाहनों की चोरी व उनकी खरीद फरोख्त कर रहाथा। इन मामलों में यह पुलिस थाना गुडामालानी के दो प्रकरणो में वाछित है । इस पर पुलिस थाना करडा, जालोर कोतवाली के अलावा गुजरात के भुज पुलिस थाना में भी प्रकरण दर्ज हैं। इस दल को एएसआई प्रेमाराम, एसआई मोहनलाल, हैड कांस्टेबल अमरसिंह समेत कई थानों के पुलिस दल का सहयोग रहा है।