Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जलपाईगुडी : शालिसी सभा में महिला की पीट पीट कर हत्या - Sabguru News
Home Breaking जलपाईगुडी : शालिसी सभा में महिला की पीट पीट कर हत्या

जलपाईगुडी : शालिसी सभा में महिला की पीट पीट कर हत्या

0
जलपाईगुडी : शालिसी सभा में महिला की पीट पीट कर हत्या
Jalpaiguri: woman beaten to death in salishi sabha
Jalpaiguri: woman beaten to death in salishi sabha
Jalpaiguri: woman beaten to death in salishi sabha

जलपाईगुडी। खेत में सिंचाई के लिए पानी को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्यों द्वारा बुलायी गई सालिसी सभा में एक महिला की पीट पीट कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मृतक की शिनाख्त जानकी राय (42) के रूप में की गई है। जलपाईगुडी सदर ब्लॉक के कोतवाली थाने के धामीपाडा इलाके में सोमवार सुबह इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह छह बजे धामीपाडा इलाके के दो किसान परिवार जानकी राय एवं सुरज उरांव के बीच तिस्ता के पानी से खेत को सिंचने को लेकर विवाद शुरू हो गया। जानकी का कहना था कि सिंचाई का पानी उनके खेत के पास से जा रहा है लिहाजा मेड काटकर कुछ पानी उनके खेत को दिया जाए।

दूसरी ओर सूरजा उरांव व उसके परिवार वाले उन्हें पानी देने से इंकार कर रहे थे। बाद में यह खबर बारोपेटिया ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य रंजीत राय तक पहुंची। रंजीत राय ने विवाद सुलझाने के उद्देश्य से सुबह नौ बजे जानकी राय के घर में सालिसी सभा बुलाई।

सभा के दौरान ही दोनों परिवार के लोग आपस में उलझ गए। देखते ही देखते दोनों परिवार के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जानकारी राय की बहू संधामनी राय ने बताया कि विचार विमर्श के दौरान सूरज उरांव पंचायत सदस्यों की सलाह मानने से इंकार कर दिया और जानकी राय पर पहले घूसी एवं बाद में बांस से हमला शुरू कर दिया जिससे मौके पर ही जानकी की मौत हो गई।

पंचायत सदस्य रंजीत राय ने कहा कि विवाद सुलझाने के लिए सालिसी सभा बुलाई गई थी, पर बैठक के दौरान ही दोनों परिवार एक दूसरे पर टूट पडे। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में पुलिस को खबर दी गई है।

दूसरी ओर घटना के बाद से आरोपी सूरज उरांव फरार है। समाचार लिखे जाने तक इस बारे में पीडित परिवार की ओर से थाने में मामला दायर नहीं किया गया है। हालांकि पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दायर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाने के आईसी आशीष खुद मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी आकाश माघेरिया ने बताया कि कोतवाली थाने से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की गई है।