![हम पाकिस्तान में मंदिरों को तोडऩे नहीं देंगे : हाफिज सईद हम पाकिस्तान में मंदिरों को तोडऩे नहीं देंगे : हाफिज सईद](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/jammat.jpg)
![jamaat ud dawa will not allow destruction of hindu temples in Pakistan : Hafiz Saeed](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/jammat.jpg)
इस्लामाबाद। प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने कहा है कि उनका संगठन पाकिस्तान में मंदिरों एवं गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र धार्मिक स्थानों का विध्वंस नहीं होने देगा।
सिंध प्रांत के मतली में एक एक सभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि मुस्लिमों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने हिंदू भाइयों के पवित्र स्थलों की रक्षा करें, किसी को उन्हें तोडऩे न दें।
जमात उद दावा संगठन के प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान यह चेतावनी दी कि हम लोग देश में मंदिरों और गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थलों को नहीं तोडऩे देंगे।
हाफिज सईद ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत से सटे हुए पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थार क्षेत्र में मदरसों की शुरुआत करके उनका संगठन चरमपंथ को बढ़ावा दे रहा है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सईद ने कश्मीरी मुस्लिमों के प्रति अपने समर्थन का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ की सरकार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ और अन्य राज्य विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में चुस्ती नहीं दिखा रही है।