Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शराब पीने के कारण फाकनर पर लगा 4 मैचों का बैन - Sabguru News
Home Sports Cricket शराब पीने के कारण फाकनर पर लगा 4 मैचों का बैन

शराब पीने के कारण फाकनर पर लगा 4 मैचों का बैन

0
शराब पीने के कारण फाकनर पर लगा 4 मैचों का बैन
james faulkner given four match ban by cricket australia
james faulkner given four match ban by cricket australia
james faulkner given four match ban by cricket australia

सिडनी। आईसीसी विश्वकप फाइनल में मैन आफ द मैच रहे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स फाकनर पर चार अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है जिसके कारण वह एशेज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित प्रारूप सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

लंकाशायर की ओर से खेल रहे फाकनर पर यह प्रतिबंध शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटना के बाद लिया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने अपने बोर्ड के आचार संहिता नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए आलराउंडर पर चार अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। फाकनर मैनचेस्टर में शराब पीकर रात को गाड़ी चला रहे थे जिससे उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।

फाकनर के साथ उनके टीम साथी टिम पेन भी मौजूद थे। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जांच में शराब की मात्रा तय सीमा से दोगुनी पाई गई। यह घटना इस महीने के शुरूआत में हुई थी जिसके लिए फाकनर को रातभर पुलिस हिरासत में रहना पड़ा था। मैनचेस्टर की एक अदालत में आगामी 21 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी।

फाकनर पर लगे इस प्रतिबंध के बाद वह आयरलैंड के खिलाफ मैच और ट््वंटी 20 तथा इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के बाद होने वाली वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैचों में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम परफार्मेंस मैनेजर पैट होवार्ड ने बताया कि फाकनर ने अपनी गलती को स्वीकार करने के साथ निलंबन भी मान लिया है।

उन्होंने कहा कि जेम्स ने अपनी गलती की गंभीरता को समझ लिया है और निलंबन को भी स्वीकार कर लिया है। वह हमारी अनुशासन समिति के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और अपनी गलती पर उन्हें पछतावा है। होवार्ड ने साथ ही बताया कि जेम्स को आधिकारिक तौर पर फटकार भी लगाई गई है। सीए ने साथ ही जेम्स के साथ कार में मौजूद खिलाड़ी पेन को लेकर दुख जताया है।

इस बीच सीए के मुख्य मेडिकल अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय फाकनर को शराब की आदत छुड़ाने के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम से गुजरना होगा। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि फाकनर को शराब की आदत के लिए काउंसलिंग से गुजरना होगा तथा उनकी इस हरकत से हुए वित्तीय नुकसान की भी भरपाई करनी होगी।