लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री जेमी लिन सिगलर को अगले साल होने जा रहे ‘रेस टू इरेज एमएस’ समारोह में ‘मेडल ऑफ होप’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जो कि एक शीर्ष चैरिटी अवार्ड है।
जनवरी माह में मल्टीपल स्क्लेरोसिस एमएस से पीडि़त सिगलर ने लोगों को बताया था कि वह 20 साल की उम्र से इस ऑटोइफ्यून समस्या से पीडि़त हैं और चुपचाप इसका दर्द सहती रही हैं।
पीपल पत्रिका की खबर के अनुसार मल्टीपल स्क्लेरोसिस के बारे में जागरूकता फैलाने और इस संबंध में अनुसंधान करने के लिए धन जुटाने के कार्य में लंबे समय से सक्रिय रही सिगलर की कोशिशों की सराहना करते हुए उन्हें ‘मेडल ऑफ होप’ अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया गया है।
‘रेस टू इरेज एमएस’ की संस्थापक नैन्सी डेविस ने बताया कि जिस तरह लिन सिगलर ने दृढ़ता के साथ लोगों को मल्टीपल स्क्लेरोसिस के बारे में बताया और इस बीमारी से निपटने में जिस तरह वह लोगों की सहायता कर रही हैं वह सराहनीय है।