लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेमी लिन स्पीयर्स दोबारा मां बनने जा रही हैं। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, स्पीयर्स ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशी साझा की।
उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और इस तस्वीर में उनके पति जेमी वाटसन व बेटी मैडी भी हैं।
स्पीयर्स ने लिखा कि ऐसा लग रहा कि 2018 की शुरुआत धमाकेदार होगी। यह बताकर खुशी हो रही है कि मैडी आखिरकार बड़ी बहन बनने जा रही है।
स्पीयर्स का वाटसन के साथ यह पहला बच्चा होगा। स्पीयर्स का उनके पहले मंगेतर केसी एल्ड्रिज से बेटी मैडी है।