जयपुर। जेडीए की सीकर रोड़ नींदड़ आवासीय योजना में जमीन अवाप्ति का विरोध में जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे किसानों की तबियत बिगडऩे लगी है। जमीनी समाधि में बैठे किसानों के पैरों में एलर्जी, घुटनों में दर्द सहित अन्य शिकायत होने लगी है। मौके पर डॉक्टर की ओर से प्राथमिक उपचार भी दिया जा रहा है।
शनिवार को किसानों का सत्याग्रह को तेरहवें दिन भी जारी रहा। वहीं सत्याग्रह में किसानों की सख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पुरूषों-महिलाओं के साथ बच्चें में सत्याग्रह कूद पड़े है। शनिवार को जमीन समाधि सत्याग्रह में 370 महिलाओं सहित 550 से ज्यादा किसानों ने सत्याग्रह करते हुए क्रमिक उपवास रखा।
संयोजक नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि रविवार सुबह तक 250 समाधियां ओर तैयार हो जाएगी। ऐसे में 800 परिवार सत्याग्रह में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में 1350 बीघा भूमि के बदले 1350 किसान जमीन समाधि में शामिल होकर जमीन अवाप्ति निरस्त कराने की मांग करेंगे।