श्रीनगर। सेना ने मंगलवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों से तीन लापाता जवानों के शव बरामद हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि बांदीपोरा में नियंत्रण रेखा पर गुरेज सेक्टर से दो शव बरामद हुए है जबकि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से एक शव बरामद किया गया है।
कालिया ने कहा कि दो और लापता जवानों के शवों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि गुरेज सेक्टर में 12 दिसंबर को हुए हिमस्खलन के बाद तीन जवान लापता हो गए थे जबकि दो जवान नौगाम सेक्टर में गहरी खाई में गिर गए थे।
सेना ने लापता सैनिकों के शवों की खोज के लिए हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्ल्यूएस) की विशेष प्रशिक्षित टीमों को तैनात किया है।