जम्मू/नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को एम्स की गहन चिकित्सा ईकाई में उपचार के लिए रखा गया है। हाल ही में उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एम्स में उनकी सेहत पर नजर रख रहे डाक्टरों का कहना है कि 79 साल के मुख्यमंत्री को ऐहतियातन आईसीयू में रखा गया है ताकि उन्हें संक्रमण न हो।
डाक्टरों का कहना है कि सईद का प्लेट काउंट कम हुआ है तथा उन्हें अतिरिक्त प्लेट चढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त उनके सीने में काफी संक्रमण हो गया है जिसका उपचार जारी है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स का दौरा किया तथा उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की। सईद की सेहत के बारे में उन्होंने डाक्टरों से जानकारी ली।
मालूम हो कि सईद बीते 24 दिसंबर को श्रीनगर स्थित अपने आवास पर अस्वस्थ महसूस करने की शिकायत की थी जिसके बाद उनको सरकारी विमान से तत्काल दिल्ली लाया गया। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई गई है।