श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तयबा के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ और घाटी से एक हिन्दू आतंकवादी को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि वह एलईटी का सक्रिय सदस्य है।
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुनीर खान ने सोमवार को बताया, “हमने एक आतंकवादी की पहचान उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले संदीप कुमार के रूप में की है।
वह जून में अनंतनाग जिले में स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) अचबल व पांच पुलिसकर्मियों की घात लगाकर हत्या करने वाले आतंकवादी गिरोह का सदस्य है। खान ने कहा कि कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
खान के अनुसार जब बशीर लश्करी मारा गया था, कुमार को उसी घर में पकड़ा गया, जहां लश्करी ने शरण ले रखी थी। कुमार बैंक लूटने व दक्षिण कश्मीर इलाके में अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल था।
एसएचओ फिरोज डार व पांच पुलिसकर्मियों की लश्कर-ए-तयबा ने अचबल इलाके में हत्या कर दी थी और उनके शवों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। अनंतनाग में एक जुलाई को बशीर लश्करी एक बड़े मुठभेड़ में मारा गया, जिसका पुलिसकर्मियों की हत्या में हाथ था।