Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जम्मू एवं कश्मीर के हज मंत्री सैयद फारूक अंद्राबी का इस्तीफा – Sabguru News
Home Headlines जम्मू एवं कश्मीर के हज मंत्री सैयद फारूक अंद्राबी का इस्तीफा

जम्मू एवं कश्मीर के हज मंत्री सैयद फारूक अंद्राबी का इस्तीफा

0
जम्मू एवं कश्मीर के हज मंत्री सैयद फारूक अंद्राबी का इस्तीफा
Jammu and Kashmir's Haj Minister Syed Farooq Andrabi resigns
Jammu and Kashmir’s Haj Minister Syed Farooq Andrabi resigns

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के हज व औकाफ मंत्री सैयद फारूक अंद्राबी ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा भेज दिया गया है और उन्होंने इसे राज्यपाल एनएन वोहरा को स्वीकृति के लिए अग्रसारित कर दिया है।

सूत्रों ने कहा कि अंद्राबी ने इस्तीफा महबूबा मुफ्ती के भाई सैयद तस्दुक मुफ्ती को कैबिनेट में शामिल करने के लिए दिया है। अंद्राबी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दोरू विधानसभा सीट से प्रतिनिधि हैं।

साल 2014 के चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अंद्राबी ने कांग्रेस के प्रदेश इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर को हराया था। सरकार तस्दुक मुफ्ती का नाम द्विसदनीय विधानसभा के ऊपरी सदन के लिए आगे बढ़ा चुकी है।