जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के बुद्धल थाने में एक महिला स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ)की गोद में बैठे हेडकांस्टेबल का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आनन फानन उसे सस्पेंड कर दिया गया।
एएसपी राजौरी राजेश्वर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही महिला एसपीओ से भी पूछताछ की जा रही है।
सोशल मीडिया खासकर फेसबुक और व्हाट्सअप पर थाने की दो फोटो वायरल हुई है। ये दोनों ही अगस्त माह की बताई जा रही हैं। फोटो देखने से साफ प्रतीत होता है कि इन्हें थाने में ही किसी पुलिसकर्मी ने खींचा है।
इन फोटो में हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन थाने के अंदर कुर्सी पर बैठी महिला एसपीओ की गोदी में बैठा हुआ है। सामने कुर्सी पर बैठा अन्य पुलिसकर्मी दोनों को देखकर मुस्कुरा रहा है।
फिलहाल हेडकांस्टेबल को सस्पेंड कर जिला पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। राजौरी-पुंछ के डीआईजी के. अतरी ने कहा कि यह शर्मनाक और गंभीर मामला है जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए है। इस तरह की हरकतों को विभाग में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में हेड कांस्टेबल ने अपने बचाव में कहा है कि मुझे चक्कर आ गया था इसी दौरान कुर्सी पर बैठी एसपीओ के ऊपर गिर गया था।