![एसएसबी की चयन प्रक्रिया पर जम्मू हाईकोर्ट की रोक एसएसबी की चयन प्रक्रिया पर जम्मू हाईकोर्ट की रोक](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/jam.jpg)
![jammu High Court restrains SSB from finalising selection process](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/jam.jpg)
जम्मू। गत 25 दिसम्बर 2015 को एसएसबी की हुई परिक्षा की चयन प्रक्रिया पर जम्मू हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस संदर्भ में राजेंद्र सिंह तथा दूसरे लोगों ने याचिका दायर की थी कि परिक्षा के दौरान विभिन्न परिक्षा केंद्रों में नकल की गई है।
इसी याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य में विभिन्न पोस्टों के लिए राज्य तथा जिला स्तर पर 25 दिसम्बर 2015 को हुई परीक्षा की चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। वहीं र्कोट ने एसएसबी को निर्देश दिए हैं कि वह चयन प्रक्रिया की आखिरी सूची जारी न करे।