नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर आई महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके अलावा वह केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू से भी मिली।
इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर के हंडवादा में सेना के किसी महिला से छेड़छाड़ की घटना से इंकार करने के बावजूद गोलीबारी का मुद्दा उठाया। इस गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई थी। पर्रिकर ने जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी।
हंदवाड़ा की घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए महबूबा ने कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जांच शुरू की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा।
उठाया हंदवाड़ा गोलीबारी का मुद्दा
जम्मू-कश्मीर के हंडवादा में सेना के किसी महिला से छेड़छाड़ की घटना से इंकार करने के बावजूद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गोलीबारी का मुद्दा बुधवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के समक्ष उठाया। इस गोलीबार में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।
पर्रिकर ने जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के बाद महबूबा पहली बार दिल्ली आई हैं। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू से भी मुलाकात की।
हंदवाड़ा की घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए महबूबा ने कहा कि रक्षा मंत्री से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जांच शुरू की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा।
सेना ने किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना से इंकार किया है। सेना का कहना है कि घाटी में कुछ लोग सेना की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
मंगलवार को सेना के एक जवान पर छेड़छाड़ का आरोप लगा। नाराज लोगों ने पत्थरबाजी की। इसके जवाब में सेना ने फायरिंग की जिसमें एक क्रिकेटर समेत दो लोगों की मौत हो गई।
दूसरी तरफ छात्रा का कहना है कि उससे छेड़छाड़ सेना के जवान ने नहीं बल्कि एक स्थानीय लड़के ने की थी। अलगाववादियों ने बुधवार को यहां बंद का आह्वान किया है।