Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jammu and kashmir : all Party delegation interacts with civil society members
Home Headlines जम्मू पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, बातचीत जारी

जम्मू पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, बातचीत जारी

0
जम्मू पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, बातचीत जारी
jammu and kashmir : all Party delegation interacts with civil society members
jammu and kashmir : all Party delegation interacts with civil society members
jammu and kashmir : all Party delegation interacts with civil society members

जम्मू। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कश्मीर में शांति बहाली के उदेश्य से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आया सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के कन्वेंशन सेंटर पहुंच गया है। यहां समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से उनकी बातचीत शुरू हो गई है।

जम्मू-कश्मीर टैंकर यूनियन, टेªड, जम्मू बार एसोसिएशन, कश्मीरी विस्थापित, रिफ्यूजी, सामाजिक, व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सर्वदलीय प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर उन्हें उनकी समस्याओं से अवगत करवा रहे हैं। यह बातचीत देश शाम तक चल सकती है। कश्मीर घाटी में एक दिवसीय दौरे के बाद प्रतिनिधि मण्डल जम्मू की नब्ज टोलने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के जम्मू दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। सीआरपीएफ व बीएसएफ की तीन अतिरिक्त कंपनियों को भी तैनात किया गया है। कई रास्तों को सील कर दिया गया है तथा यातायात के लिए कई रास्तों को बदला भी गया है।

एयरपोर्ट से लेकर गेस्ट हाउस तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बक्शी नगर से महेशपुरा चौक, संकुतला क्रासिंग से बक्शीनगर पुली, विजिलेंस रोटरी से विक्रम चौक प्लाई ओवर, विक्रम चौक से सतवारी व सतवारी से कुंजवानी मार्ग पर इस दौरान लोगों की आवाजाही बंद रहेगी।

इसके अलावा पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि कई सरकारी व गैर सरकारी व सामाजिक संगठन इस प्रतिनिधिमंडल के जम्मू पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं जिसके चलते सतवारी से लेकर बक्शीनगर तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।