जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में बुधवार को राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री और एक कार्यकर्ता के बीच हुई नोकझोंक ने कुछ देर के लिए माहौल को गरमा दिया।
हालांकि बाद में सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने उत्तेजित हुए कार्यकर्ता को फटकार लगाकर शांत किया लेकिन कुछ देर के लिए सुनवाई स्थल पर नेताओं के सामने विचित्र स्थिति हो गई।
बुधवार को पार्टी मुख्यालय में जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा,सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिला बधेल कार्यकर्ताओं से जुड़ी समस्याओं की सुनवार्इ कर रहे थे।
बस्सी क्षेत्र से आए एक कार्यकर्ता ने अपने क्षेत्र में मां बाडी केन्द्र खोलेने की मांग मंत्री नंदलाल मीणा के सामने रखी तो मंत्री ने कहा कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण अभी यह संभव नहीं है।
मंत्री ने कार्यकर्ता को वापस फाइल ले जाने को कहा तो कार्यकर्ता के तेवर चढ़ गए। उसने मंत्री से कहा कि काम नहीं हो तो कोई बात नहीं लेकिन फाइल तो मत फैंको।
इस बात को लेकर कुछ पलों तक दोनो में नोंकझोंक होने लगी। मंत्री मीणा ने कार्यकर्ता को जोरदार फटकार लगार्इ। माहौल गरमाता देख सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।