Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jason and Hales power England to record ten wicket victory
Home Sports Cricket जैसन रॉय और हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड की श्रीलंका पर रिकॉर्ड जीत

जैसन रॉय और हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड की श्रीलंका पर रिकॉर्ड जीत

0
जैसन रॉय और हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड की श्रीलंका पर रिकॉर्ड जीत
Jason Roy and Alex Hales power England to record breaking ten wicket victory
Jason Roy and Alex Hales power England to record breaking ten wicket victory
Jason Roy and Alex Hales power England to record breaking ten wicket victory

बर्मिंघम। जैसन रॉय और एलेक्स हेल्स के नाबाद शतकों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में मेहमान श्रीलंका को दस विकेट से रौंद दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य रखा। जिसे इंग्लैंड ने 34.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हालिस कर लिया। पांच मैंचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली।

ट्रेंट ब्रिज में टूर्नामेंट का पहला मैच टाई रहा था। जैसन राय ने नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने दो रन आउट भी किए थे और इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं उनके जोरीदार एलेक्स हेल्स 133 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने एकदिवसीय में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया।

इन दोनों की अजेय साझेदारी इंग्लैंड की तरफ से वनडे में नया रिकॉर्ड है। इससे पहले का रिकॉर्ड एंड्रयू स्ट्रास और जोनाथन ट्रॉट के नाम पर था जो उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ एजबस्टन में दूसरे विकेट के लिये 250 रन जोड़े थे।

इंग्लैंड का स्कोर वनडे में दस विकेट से जीत दर्ज करने वाली किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर भी है। उसने न्यूजीलैंड के पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 236 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस जीत से इंग्लैंड ने पहली सुपर सीरीज भी जीत ली।

श्रीलंका अब बाकी तीन वनडे और एकमात्र टी20 में उसकी 13-3 अंक की बढ़त को पार नहीं कर पाएगा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 254 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से उपुल थरांगा ने नाबाद 53, दिनेश चंदीमल ने 52 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 44 रन बनाए।