Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jason roy, Duckworth-Lewis help England beat Pakistan in first ODI, 1-0 lead
Home Sports Cricket डकवर्थ लुईस पद्धति से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 44 रन से हराया

डकवर्थ लुईस पद्धति से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 44 रन से हराया

0
डकवर्थ लुईस पद्धति से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 44 रन से हराया
jason roy, Duckworth-Lewis help England beat Pakistan in first ODI, 1-0 lead
jason roy, Duckworth-Lewis help England beat Pakistan in first ODI, 1-0 lead
jason roy, Duckworth-Lewis help England beat Pakistan in first ODI, 1-0 lead

साउथम्पटन। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्धति से 44 रन से हराया दिया।

इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने तेजी से 65 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड जीत के शुरूआती 261 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ा। लेकिन बारिश के कारण तीसरी और अंतिम बाधा के बाद अपांयरों ने इस दिन-रात्रि मुकाबले को आगे नहीं खेलने का फैसला किया और तब इंग्लैंड को जीत के लिए 34.3 ओवर में 151 रन चाहिए थे और उसने इतने ओवर में 194 रन बना लिए थे।

रॉय और जो रूट 61 के साथ दूसरे विकेट के लिए 14 ओवर में 89 रन की भागीदारी निभाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया। रॉय ने 56 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 65 रन बनाये जबकि रूट ने 72 गेंद का सामना कर अपनी पारी में छह चौके जड़े। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन नाबाद 33 और बेन स्टोक्स नाबाद 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले पाकिस्तान ने टास जीतकर छह विकेट पर 260 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान अजहर अली 82 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सरफराज अहमद ने 55 और बाबर आजम ने 40 रन बनाए।

पाकिस्तानी टीम 35 ओवर के बाद 173 रन पर तीन विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन तभी उसने अजहर का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बारिश से खेल रूक गया और उनकी रन बनाने की लय टूट गई।