सूरत। हरियाणा में आरक्षण की माग कर रहे जाट समुदाय के हिसंक विरोध प्रदर्शन के कारण सूरत के कपड़ा बाजार को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पिछले गुरुवार से कपड़ा व्यापारियों ने बुकिंग बंद कर दी है साथ ही परिस्थिति को देखते हुए कई ट्रक चालकों ने ट्रकें राजस्थान में ही रास्ते में रोक दी हैं।
कपड़ा बाजार के सूत्रों के अनुसार सूरत से हरियाणा के लिए प्रतिदिन लगभग 40 ट्रकें निकलती हैं, जिनमें कि करोड़ों रुपए के कपड़े होते हैं। इन दिनों लग्नसरा की सिजन के कारण व्यापारियों के पास अच्छे ऑर्डर होने से ट्रान्सपोर्टर्स के पास भी बडी संख्या में पार्सल हैं, लेकिन हरियाणा की हड़ताल के कारण व्यापार चौपट होता नजर आ रहा है।
वहां जाट समुदाय आरक्षण की मांग को लेकर सड़को पर उतर आया है। हिसंक प्रदर्शन के कारण अन्य राज्यों से जाने वाले वाहन सुरक्षा कारणों से रास्ते में ही रोक दिए गए हैं। सूरत से जाने वाले ट्रान्सपोर्ट के लगभघ 150 ट्रक रास्ते में ही रोक देने पड़े हैं। इस कारण ट्रान्सपोर्टर्स को प्रतिदिन बड़ा नुकसान हो रहा है। साथ ही डि़लीवरी यदि देरी से हुइ तो व्यापारियों को ऑर्डर रद्द होने का भय सताने लगा है।
सूरत टैक्सटाइल ट्रान्सपोर्ट गुड्स एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देसले ने बताया कि हरियाणा में हड़ताल के कारण 150 ट्रके मार्ग में ही रोक दी गई है और व्यापारियों तथा ट्रान्सपोर्टर्स को बड़ा नुकसान हो रहा है।