हिसार। जाट आरक्षण के नाम पर हरियाणा के बेकाबू हालातों के मद्देनजर राष्टीय स्वंय सेवक संघ ने सामाजिक पहल करते हुए सद्भाव एंव सौहार्द बनाए रखने की अपील सभी वर्गों से की है।
हिसार में हरियाणा के प्रांतीय संघ चालक ने आपसी भाई-चारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भाई-भाई में मतभेद हो सकता है पर मनभेद नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज अपने प्रांत में ऐसी ही परिस्थितियां आ खड़ी हुई हैं, लेकिन सभी समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठकर किया जा सकता है।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तरफ से समाज के सभी वर्गों को एक अनुशासन प्रिय समाज के निर्माण में सहयोग की अपील जारी करते हुए असामाजिक तत्वों से सावधान रहने के का अनुरोध किया गया है।
90 वर्षों से देश के लिए कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की ओर से कहा गया है कि हमारा उद्देश्य समाज को सर्व स्पर्शी एवं सर्व व्यापी बनाना है और इसी दिशा में संघ प्रयासरत है।
संघ के माध्यम से सभी जात-बिरादरी के लोग देश और समाज के उत्थान के लिए नियमित कार्य कर रहे हैं। किसी विषय पर भी द्वेषभाव नहीं रहता जो सामाजिक समरसता एंव सौहार्द का अद्वितिय उदाहरण है।