Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जावेद अख्तर, परेश रावल ने कश्मीर में पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा की - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood जावेद अख्तर, परेश रावल ने कश्मीर में पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा की

जावेद अख्तर, परेश रावल ने कश्मीर में पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा की

0
जावेद अख्तर, परेश रावल ने कश्मीर में पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा की
javed akhtar and paresh rawal react lynching cases
javed akhtar and paresh rawal react lynching cases
javed akhtar and paresh rawal react lynching cases

मुंबई। दिग्गज फिल्मी हस्तियों जावेद अख्तर और परेश रावल ने श्रीनगर में एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीट कर की गई हत्या और हरियाणा में भी ऐसे ही एक मामले की निंदा करते हुए लोगों से सोचने के लिए कहा है कि ‘आखिर हम कहां जा रहे हैं?’

अख्तर ने शनिवार को ट्वीट किया, “कश्मीर में एक अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या और हरियाणा में चार निर्दोष मुस्लिमों पर हमला..भाइयों और बहनों, हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम कहां जा रहे हैं।”

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर में एक मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात 57 वर्षीय पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित को भीड़ ने जहां पीट-पीटकर मार डाला, वहीं हरियाणा में एक ट्रेन में कुछ लोगों के हमले में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त घायल हो गए।

जब एक सोशल मीडिया यूजर ने अख्तर से पूछा कि अधिकारी सिर्फ अधिकारी था ..लेकिन वह चार लोग मुस्लिम थे.. हम कहां जा रहे हैं जावेद जी?

इस पर मशहूर लेखक ने जवाब दिया कि उस अधिकारी का नाम अयूब था, लेकिन मायने यह बात रखती है कि वह एक पुलिस अधिकारी था, जो कश्मीर में मुस्लिम भीड़ द्वारा मारा गया।

भाजपा सांसद परेश रावल ने लिखा कि मोहम्मद अयूब को शुक्रवार को रमजान के पवित्र महीने में मस्जिद के बाहर मार डाला गया। पुरस्कार वापस करने वाले ‘उदारवादी’ अब कहां हैं?

इस पर आभूषण डिजाइनर फराह खान अली ने लिखा कि हम ऐसे दौर में रह रहे हैं, जहां भीड़ कानून अपने हाथ में लेकर निर्दोष लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर देती है, चाहे वह दादरी हो, राजस्थान या कश्मीर..। दुखद समय।

उन्होंने लिखा कि मिस्टर रावल, यहां हम सभी उदारवादी हैं। सवाल यह है कि चाहे वह दादरी, राजस्थान, कश्मीर आदि हो.. पुलिस कहां हैं? आप उनकी निंदा क्यों नहीं करते? इस बीच, फिल्मकार ओनिर ने कहा, “यह शर्मनाक है.. आखिर हम कहां जा रहे हैं?